- युवाओं को रोजगार से जोड़ेगा ‘लाइफ सैट’
- 12 जनवरी को वेबपोर्टल ‘लाइफ सैट’ होगा लांच
- 2020 तक एक लाख युवाओं को अप्रत्यक्ष रोजगार का दावा
युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 जनवरी को वेबपोर्टल ‘लाइफ सैट’ लांच करेंगे।
हॉवर्ड विवि के भारतीय छात्रों द्वारा डिजाइन किए गए पोर्टल के जरिए 2020
तक करीब पांच हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और एक लाख युवाओं को अप्रत्यक्ष
रोजगार का दावा किया गया है।
विनोद यादव,इरफान आलम और रामधन कोटमराजा ने
इस पोर्टल को डिजाइन किया है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति शिक्षा संस्थान,
अस्पताल, निजी संस्थानों आदि में सीधे आवेदन भेज सकता है।
इस पोर्टल का
उद्देश्य भारतीय युवाओं को ई कॉमर्स प्रौद्योगिकी के जरिए रोजगार के अवसर
और एक ही मंच पर नौकरियों की जानकारी व आवेदन की सुविधा प्रदान करना है।
पोर्टल के सह संस्थापक विनोद यादव का कहना है कि बिग डाटा टेक्नोलॉजी से
लाइफ सैट वेबपोर्टल इस प्रक्रिया को आसान बना देगा। लाइफ सैट का प्रिंट
एंड शिप विभाग फार्म भरकर, स्वयं संबंधित विभाग तक आवेदन पहुंचाने में मदद
करेगा।