महिलाओं
को ज्यादा सेल्फी खींचने वाले पुरुषों से गंभीर रिश्ते बनाने से बचना
चाहिए क्योंकि ऐसे लोग स्वार्थी और मनोरोगी हो सकते हैं। अमेरिका की ओहियो
यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिकों ने अध्ययन के बाद महिलाओं को यह सलाह दी है।
शोधकर्ता जेसे फाक्स की मानें तो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगातार सेल्फी डालने वाले पुरुषों में सहानुभूति जैसी भावनाओं की भी कमी होती है। इन्हें गुस्सा भी बेहद ज्यादा आता है।
शोधकर्ता जेसे फाक्स की मानें तो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगातार सेल्फी डालने वाले पुरुषों में सहानुभूति जैसी भावनाओं की भी कमी होती है। इन्हें गुस्सा भी बेहद ज्यादा आता है।
वहीं जो पुरुष सोशल मीडिया पर अपनी
सेल्फी पोस्ट करने से पहले उन्हें फोटोशॉप से बेहतर करते हैं, वे
आत्ममुग्धता और खुद को बेहद महत्व देने वाले लोग होते हैं। ये अपने शरीर
को एक वस्तु की तरह प्रस्तुत करते हैं, जो एक यौन विकृति है।
पर्सनॉलिटी
एंड इंडिविजुअल डिफरेंस में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक ये लोग खुद को
दूसरों से ज्यादा प्रतिभाशाली, आकर्षक और बेहतर भी समझते हैं। बाद में ये
मानसिक समस्याएं डिप्रेशन और आहार-विकार का कारण भी बन जाती हैं।