Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Soon, make deposits via any bank's cash machine : किसी भी बैंक से खाते में जमा कर सकेंगे पैसे

  • आरबीआई सभी नकद जमा मशीनों को एनएफएस से जोड़ेगा
  • किसी भी बैंक से खाते में जमा कर सकेंगे पैसे
  • ग्राहकों को किसी भी बैंक से पैसा डालने की देगा सुविधा

The Reserve Bank of India plans to connect all cash deposit machines to the National Financial Switch (NFS) to enable them to become interoperable and facilitate customers to deposit cash into their accounts from machine of any bank. 

“The ATMs are already part of the NFS and now there is a proposal from National Payments Corporation (NPCI) to link all cash depositing machines to the NFS,’’ said Harun R Khan, Deputy Governor at the Reserve Bank of India. “This will allow any other bank customers to put in money from any machine.’’ 

रिजर्व बैंक सभी नकद जमा करने वाली मशीनों को राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (एनएफएस) से जोड़ने पर विचार कर रहा है। इससे सभी मशीनों का परस्पर संबंध हो सकेगा और ग्राहक किसी भी बैंक की मशीन से अपने बैंक खाते में पैसा जमा कर सकेंगे।



रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एच. आर. खान ने गुरुवार को यहां कहा कि एटीएम पहले से एनएफएस का हिस्सा हैं और अब नेशनल पेमेंट कॉपरेरेशन से सभी नकद जमा करने वाली मशीनों को एनएफएस से जोड़ने का प्रस्ताव है। इससे बैंक ग्राहकों को किसी भी बैंक की मशीन से अपने खातों में पैसा डालने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिन प्रतिदिन के लेन-देन के लिए वैकल्पिक बैंकिंग चैनलों  को प्रोत्साहन देने का विचार है।