- यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में सिर्फ 12वीं का कोर्स
- मुख्य सचिव ने कक्षा-11 व 12 का कोर्स अलग अलग करने का निर्देश दिया
यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में इस साल कक्षा-11 में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। दो साल बाद वर्ष 2017 में जब वे बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा देंगे तो उन्हें सिर्फ कक्षा-12 का कोर्स ही पढ़ना होगा। तब इंटरमीडिएट परीक्षा सिर्फ कक्षा-12 के कोर्स पर आधारित होगी। अभी यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा कक्षा-11 व 12 दोनों के कोर्स पर आधारित होती है जबकि सीबीएसई और आइएससी बोर्ड की इंटर परीक्षा में सिर्फ बारहवीं के कोर्स से सवाल पूछे जाते हैं।
बुधवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड के कक्षा-11 व 12 के पाठ्यक्रमों को सीबीएसई व आइएससी बोर्ड जैसा अपडेट किया जाए, यूपी बोर्ड के इंटर पाठ्यक्रम में कक्षा-11 व 12 की अलग-अलग परीक्षाओं के लिए कोर्स को विभाजित करने की कार्यवाही 30 सितंबर तक जरूर पूरी कर ली जाए ताकि संशोधित व्यवस्था वर्ष 2017 से लागू की जा सके।