- एजुकेशन लोन के लिए एक क्लिक पर 13 बैंकों की स्कीम जानें
- सरकार ने ‘विद्यालक्ष्मी’ नाम से पोर्टल शुरू किया
छात्र अब एक क्लिक पर 13 बैंकों की 22 स्कीमों के तहत एजुकेशन लोन का आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने https://www.vidyalakshmi.co.in नाम से नई वेबसाइट शुरू की है। देश में इस तरह की यह पहली वेबसाइट है, जहां छात्र लोन के अलावा सरकारी छात्रवृत्ति के लिए भी सीधे आवेदन कर सकते हैं।
ब्याज और जुर्माने की भी जानकारी: वेबसाइट पर बैंकों की ओर से दिए जाने वाले लोन की विस्तृत जानकारी दी गई है। लोन के लिए फार्म भरते समय ही यह पता चल जाएगा कि कितना लोन कितने दिन में चुकाना होगा और समय पर नहीं देने पर क्या जुर्माना लगेगा। छात्रों को यह जानकारी भी मिलेगी कि किस शिक्षण संस्थान और कोर्स के लिए लोन मिलेगा।
एसबीआई समेत 13 बड़े बैंक लोन देंगे : वेबसाइट सिंगल विंडो सिस्टम की तरह काम करेगी। इससे एसबीआई, आइडीबीआई और बैंक आफ इंडिया सहित कुल 13 बड़े बैंक जुड़े हुए हैं। इस वेबसाइट से 22 तरह के एजुकेशन लोन छात्रों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कई और चीजें भी ऑनलाइन मिल जाएंगी।
एसबीआई समेत 13 बड़े बैंक लोन देंगे : वेबसाइट सिंगल विंडो सिस्टम की तरह काम करेगी। इससे एसबीआई, आइडीबीआई और बैंक आफ इंडिया सहित कुल 13 बड़े बैंक जुड़े हुए हैं। इस वेबसाइट से 22 तरह के एजुकेशन लोन छात्रों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कई और चीजें भी ऑनलाइन मिल जाएंगी।
- ये सुविधाएं भी मिलेंगी
2. लोन में आनाकानी या फिर कोई परेशानी की ऑनलाइन शिकायत
3. सरकारी स्कॉलरशिप योजनाओं की पूरी जानकारी
- ऐसे कर सकते हैं आवेदन
2. लॉग-इन कर लोन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। ब्योरा दें
3. कॉमन फॉर्म भरने के बाद सर्च फॉर लोन स्कीम से बैंक चुन लें