📣 एएमयू से अब आध्यात्मिकता में भी पीएचडी
अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) नए सत्र से आध्यात्मिकता में पीएचडी कराएगा। विवि के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
एएमयू के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में पहले से ही योग में पीएचडी कराई जा रही है। नए सत्र से साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में आध्यात्मिकता में छात्र पीएचडी कर सकेंगे। इसके लिए एएमयू ने यूजीसी की सहमति से ‘सेल्फ एंड स्प्रिचुअलिटी’ कोर्स शुरू किया है। जिसमें योग के साथ आध्यात्मिक और धर्म से जुड़े विषय पढ़ाए जाएंगे। व्रत, साधना का महत्व बताया जाएगा।
साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो. अकबर हुसैन ने बताया कि इस सत्र से लागू किए गए च्वॉइस बेस्ड सिस्टम के तहत ‘सेल्फ एंड स्प्रिचुअलिटी’ कोर्स शुरू किया जा रहा है, जिसमें एमए अंतिम वर्ष के चतुर्थ सेमिस्टर के छात्र आध्यात्मिकता में पीएचडी कर सकेंगे। इसके लिए सीट निर्धारित नहीं की गई हैं।