नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विगत दिनों हुई विद्वत परिषद की बैठक में कई कोर्सो को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। सबकुछ ठीक रहा तो जेएनयू अगले शैक्षणिक सत्र से फिल्म एंड टेलीविजन, कला इतिहास और थियेटर में तीन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करेगा।
जेएनयू के कुलपति एसके सोपोरी ने बताया कि विश्वविद्यालय अगले शैक्षणिक सत्र से तीन नए एमए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। कला इतिहास और विजुअल स्टडीज में एमए, फिल्म, टेलीविजन एंड न्यू मीडिया स्टडीज में एमए, थियेटर एंड परफॉर्मेस स्टडीज में एमए पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।
विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद (एसी) ने हाल में हुई बैठक में इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने की अनुमति दे दी है। सोपोरी ने बताया कि द बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑफ द स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स ने तीन पाठ्यक्रम शुरू करने की सिफारिश की थी।
इस प्रस्ताव को जुलाई में रखा गया था और परिषद के समक्ष रखने से पहले चर्चा के बाद बोर्ड ने इसे मंजूरी दी थी। ज्ञात हो कि पूर्व में योग से संबंधित पाठ्यक्रम पर्याप्त प्रारूप के अनुसार न होने के कारण पास नहीं हो पाए थे।