Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

अब अस्पतालों में दिखेंगे दस फीसद पुरुष नर्स

लखनऊ : सरकारी अस्पतालों में अब दस फीसद पुरुष नर्सो की भर्ती होगी। सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल ने पुरुष नर्सो के पांच फीसद कोटे को बढ़ाकर दस फीसद किये जाने को मंजूरी दे दी।

इसके मुताबिक अभी तक स्टाफ नर्स के कुल पदों में से पांच फीसद पद पुरुष स्टाफ नर्स के लिए होते थे। तमाम आपदाग्रस्त क्षेत्रों व आपातकालीन स्थितियों में लगातार ड्यूटी के लिए पुरुष स्टाफ नर्स की जरूरत को देखते हुए पुरुष स्टाफ नर्स की संख्या बढ़ाकर अब दस फीसद करने का फैसला हुआ है।

नर्सेज की सेवा नियमावली में बदलाव को जरूरी बताते हुए कहा गया कि कुशल व अनुभवी नर्सिग स्टाफ की कमी के मद्देनजर चिकित्सा सेवाओं का विस्तार, सुदृढ़ीकरण एवं उच्चीकरण किया जाना कठिन हो गया है। संविदा पर काम कर रही स्टाफ नर्स को अनुभव के आधार पर वरीयता देने के साथ उच्चतर आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दिये जाने का प्रावधान भी नयी नियमावली में किया गया है। भर्ती के लिए अभी डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थी ही योग्य माने जाते थे। अब बीएससी नर्सिग को भी शैक्षणिक योग्यता में शामिल कर लिया गया है।