★ व्हाट्सअप कर रहा एक खास फीचर हटाने की तैयारी, आइये जाने क्या है यह फीचर?
■ व्हॉट्सएप लाया खुद के इमोजी
मशहूर चैटिंग एप व्हॉट्सएप ने खुद के इमोजी जारी कर दिए हैं। अभी इन नए इमोजी को बीटा वर्जन के लिए जारी किया गया है और जल्द ही इन्हें आम यूजर के लिए जारी कर दिया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि व्हॉट्सएप अब तक एप्पल के इमोजी का इस्तेमाल करता था।
नए इमोजी भी आईफोन के इमोजी से काफी मिलते जुलते हैं। लेकिन नए इमोजी को कई सारे बदलावों के साथ रिलीज किया गया है। कुछ दिन पहले ही फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हॉट्सएप ने कहा था कि अरबों यूजर रोजाना व्हॉट्सएप के माध्यम मैसेज भेजते हैं और इसी को देखते हुए खुद के इमोजी लॉन्च करेंगे।