माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने यूजरों को ज्यादा शब्दों में अपनी बात रखने की सुविधा देते हुए ट्वीट की अक्षर सीमा 140 से बढ़ाकर 280 कर दी है। ट्विटर के नक्शेकदम पर चलते हुए युवाओं के बीच लोकप्रिय स्नैपचैट भी अपने एप में कुछ जरूरी सुधार करने जा रहा है ताकि यूजर इसे आसानी से प्रयोग कर सकें।
ट्विटर ने फिलहाल यह सुविधा भारतीय भाषाओं हंिदूी, मराठी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ और तमिल में ट्वीट करने वालों को ही दी है। उन्हें अब अक्षर सीमा का दबाव नहीं ङोलना होगा। लेकिन जापानी, कोरियन और चीनी भाषा में अक्षर सीमा 140 ही रहेगी क्योंकि इनमें कम शब्दों में ही व्यक्ति अपनी बात पूरी कर लेता है। नया फीचर लागू करने से पहले सितंबर में इसका टेस्ट किया गया।