भारतीय रेलवे में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने पिछले दिनों चिंता जाहिर की थी। उनकी चिंता के बाद रेलवे ने भ्रष्टाचार खत्म करने की नई तरकीब सोची है। तय किया है कि भ्रष्टाचार की सूचना देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। बाकायदा उन्हें प्रमाण पत्र मिलेगा। जो लोग गोपनीय रहना चाहते हैं, उनकी गोपनीयता भंग नहीं की जाएगी।
● भारतीय रेलवे ने भ्रष्टाचार खत्म करने को मांगा सहयोग
● रेलवे टिकट के जरिए जागरूक करने का लिया गया फैसला
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने टिकट पर भ्रष्टाचार की हेल्पलाइन दर्ज करनी शुरू कर दी है। टिकट के नीचे भ्रष्टाचार की सूचना देने वालों को सम्मानित करने की भी बात दर्ज है। चूंकि, यह सूचना आम यात्रियों तक नहीं पहुंच रही है इसलिए रेलवे के विजिलेंस विभाग ने स्टेशन-ट्रेन में हेल्पलाइन नंबर दर्ज कराने का फैसला लिया है। रेलवे भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचना विजिलेंस हेल्पलाइन 011-155210 एवं 0551-155210 पर कर सकते हैं।
भ्रष्टाचार खत्म करने की काफी कोशिश चल रही है। विजिलेंस की हेल्पलाइन पर किसी भी समय सूचना दे सकते हैं। - नीरज शर्मा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस, दिल्ली