Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Trending Stocks: दिसंबर से अब तक Sensex में 4000 अंकों की तेजी, इस बीच इन 14 स्टॉक्स ने दिया 40% से 110% तक रिटर्न

Trending Stocks: दिसंबर से अब तक Sensex में 4000 अंकों की तेजी, इस बीच इन 14 स्टॉक्स ने दिया 40% से 110% तक रिटर्न


Trending Stocks: दिसंबर से अब तक Sensex में 4000 अंकों की तेजी, इस बीच इन 14 स्टॉक्स ने दिया 40% से 110% तक रिटर्न


कोरोना वैक्सीन आने की खबर के बाद से ही शेयर बाजार में तेजी का रुख कायम है। दिसंबर, 2020 से अब तक BSE के सेंसेक्स में 4000 अंकों से अधिक की तेजी आई है और सोमवार को तो यह 48,000 अंकों के आंकड़े को भी पार कर गया। वहीं, NSE भी नए साल में 14,000 के आंकड़े को पार कर गया। हालांकि, आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कभी ये हरे निशान को कभी लाल निशान में पहुंचे। अब तक शेयर बाजार कोरोना वैक्सीन के कंधे पर बैठकर बुल (Bulls) की सवारी कर रहे थे। लेकिन अब 2021 में स्टॉक मार्केट को जो फैक्टर ड्राइव करेगा, उनमें बजट 2021 (Budget 2021) सबसे अहम है। हालांकि, शेयर मार्केट में टेक्निकल करेक्शन की गुंजाइश है, लेकिन आम बजट से पहले बाजार नई ऊंचाइयों को छू सकता है।


भारतीय शेयर बाजारों में तेजी की सबसे बड़ी वजह पर्याप्त तरलता (abundant liquidity), विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा दिसंबर में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश, दुनियाभर के बैंकों द्वारा उदार मॉनिटरी पॉलिसी, अमेरिका में राहत पैकेज (US stimulus package) की घोषणा और दुनियीभर में कोरोना वायरस वैक्सीन की उपलब्धता रही है। स्टॉक मार्केट के इस ड्रीम रन के कारण दिसंबर से अब तक BSE में लिस्टेड 200 से अधिक स्टॉक्स में 10% से अधिक की तेजी आई है। वहीं AceEquity के आंकड़ों के मुताबिक, 14 ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने 1 दिसंबर, 2020 से अब तक निवेशकों को 40% से लेकर 110% तक का रिटर्न दिया है। ये हैं वो 14 स्टॉक्स…


Suzlon Energy: सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक्स में 01 दिसंबर, 2020 से लेकर अब तक 110% की तेजी आई है। 01 दिसंबर को इसके शेयर की कीमत 3.54 रुपये थी जो अब बढ़कर 7.48 रुपये है गई है।


Trident: इस कंपनी के स्टॉक्स में पिछले एक महीने में 98% की तेजी आई है। इसके शेयर की कीमत अभी 15.45 रुपये है जो 01 दिसंबर, 2020 को केवल 7.95 रुपये थी।


SAIL: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के शेयर इस दौरान 64% उछले हैं। 01 दिसंबर, 2020 को इसके शेयर की कीमत 49.95 रुपये थी जो अब बढ़कर 78.79 रुपये है गई है।


Vakrangee: इस कंपनी के स्टॉक्स में 01 दिसंबर, 2020 से लेकर अब तक 63% की तेजी आई है। 01 दिसंबर को इसके शेयर की कीमत 42.75 रुपये थी जो अब बढ़कर 63.85 रुपये है गई है।


Shipping Corporation of India: शिपिंग कॉर्पोरेशन के स्टॉक्स में पिछले एक महीने में 62% की तेजी आई है। इसके शेयर की कीमत अभी 89.75 रुपये है जो 01 दिसंबर, 2020 को केवल 59.50 रुपये थी।


MMTC: एमएमटीसी के शेयर इस दौरान 60% उछले हैं। 01 दिसंबर, 2020 को इसके शेयर की कीमत 19.05 रुपये थी जो अब बढ़कर 30.55 रुपये है गई है।


IFB Industries: इस कंपनी के स्टॉक्स में पिछले एक महीने में 55% की तेजी आई है। इसके शेयर की कीमत अभी 1212 रुपये है जो 01 दिसंबर, 2020 को केवल 784 रुपये थी।


Hindustan Copper: हिन्दुस्तान कॉपर के स्टॉक्स में पिछले एक महीने में 50% की तेजी आई है। इसके शेयर की कीमत अभी 61.80 रुपये है जो 01 दिसंबर, 2020 को 41.05 रुपये थी।


L&T Technology Services: इस कंपनी के स्टॉक्स की कीमत अभी 2514 रुपये है, लेकिन इसके शेयर की कीमत 1 दिसंबर, 2020 को केवल 1770 रुपये थी। यानी इस दौरान कंपनी के स्टॉक्स में 50% की तेजी आई है।


IFCI: इस कंपनी के स्टॉक्स में पिछले एक महीने में 47% की तेजी आई है। इसके शेयर की कीमत अभी 9.35 रुपये है जो 01 दिसंबर, 2020 को केवल 6.50 रुपये थी।


NCC: एनसीसी के शेयर इस दौरान 47% उछले हैं। 01 दिसंबर, 2020 को इसके शेयर की कीमत 44.70 रुपये थी जो अब बढ़कर 63.65 रुपये है गई है।


HFCL: इस कंपनी के स्टॉक्स में पिछले एक महीने में 46% की तेजी आई है। इसके शेयर की कीमत अभी 27.35 रुपये है जो 01 दिसंबर, 2020 को केवल 19.50 रुपये थी।


IndiaMart Intermesh: इंडियामार्ट के स्टॉक्स की कीमत अभी 7,200 रुपये है, लेकिन इसके शेयर की कीमत 1 दिसंबर, 2020 को केवल 5,113 रुपये थी। यानी इस दौरान कंपनी के स्टॉक्स में 45% की तेजी आई है।


Vedanta: वेदांता के स्टॉक्स में 01 दिसंबर, 2020 से लेकर अब तक 41% की तेजी आई है। 01 दिसंबर को इसके शेयर की कीमत 121.55 रुपये थी जो अब बढ़कर 168.70 रुपये है गई है।